राजनीति

हर हाल में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहना चाहिए, जनता हर गतिविधि पर रखती है नजर: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 अक्टूबर को पुलिस महानिदेशक कार्यालय, लखनऊ में उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्रदान किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर हाल में उत्तर प्रदेश पुलिस बल के प्रति विश्वास बना रहना चाहिए, इसके लिए जो भी उपाय होने हैं, उनको बेहतर ढंग से आगे बढ़ाना चाहिए. सीएम योगी का यह बयान ऐसे वक्त में आया है कि जब हाल की कुछ घटनाओं को लेकर यूपी की कानून व्यवस्था और पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.

सीएम योगी ने यह भी कहा, ”साइबर क्राइम थाने स्थापित करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर चलने वाली एक-एक गतिविधि पर नजर रखनी होगी.”

इसके अलावा उन्होंने कहा,

”सही और सटीक जानकारी एक सामान्य जन से प्राप्त होती है, इसलिए मैंने जनता दर्शन कार्यक्रम प्रारंभ किया. इससे जनपदों की पूरी जानकारी मिलती है. हम जनता की समस्याओं की सुनवाई और समाधान करते हैं, वहीं जनता भी हमारी एक-एक गतिविधि पर नजर रखती है.”

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने कहा, ”प्रदेश के 75 पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों को उनके द्वारा दिए गए विशिष्ट योगदान और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आज अलंकृत किया जा रहा है. मैं उन सभी पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज समय बदला है, जनता जागरूक हुई है, उसके मन में शासन, प्रशासन और पुलिस के प्रति एक विश्वास जाग्रत हुआ है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों के दौरान यूपी पुलिस ने अपने उत्कृष्ट कामों से न केवल पुलिस की, बल्कि पूरे प्रदेश की छवि बदलने में एक निर्णायक भूमिका निभाई है, प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है.

एक ही निजी स्कूल में पढ़ रहीं दो बहनों में से एक की फीस होनी चाहिए माफ: CM योगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 7 =

देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे देखिए ऑफिस के अंदर अतीक अहमद की ‘ऐशगाह’, यहीं सजती थी मुजरे की महफिल जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश देखिए अंदर से कैसा है राजा भैया की पत्नी का ‘राजमहल’, अब हेरिटेज बनाए जाने की तैयारी आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज अयोध्या: रामनवमी पर रामलला की पोशाक का होगा खास अंदाज, देखें उत्तर प्रदेश के इन शहरों में है बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देखिए कैसा रहेगा यहां का मौसम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ी आई लेटेस्ट अपडेट, इतना फीसदी बनकर हुआ तैयार जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं