यूपी: नगर विकास विभाग का टोल फ्री नंबर आया, शिकायत के लिए डायल करें 1533, यूं करेगा काम

यूपी तक

यूपी के नगर विकास विभाग में टेक्नोलॉजी को लेकर एक और नया प्रयोग सामने आया है. यूपी के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी के नगर विकास विभाग में टेक्नोलॉजी को लेकर एक और नया प्रयोग सामने आया है.

यूपी के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने नगर विकास विभाग के राज्य व्यापी टोल फ्री नंबर 1533 की शुरुआत की है.

यह भी पढ़ें...

इस टोल फ्री नंबर पर सुबह 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक अपनी समस्या और शिकायतें दर्ज कराए जा सकेंगी.

बीएसएनएल की सहभागिता से सभी निगमों और सभी जिलों में टेलिफोन की व्यवस्था की गई है.

अगर संबंधित जनपद में कॉल नहीं उठेगी तो राज्य सरकार पर स्थापित डेडिकेटेड कमांट कंट्रोल सेंटर (DCCC) पर कॉल चली आएगी.

इस तरह समस्या लखनऊ के DCCC कार्यालय की निगरानी में रहेगी.

यूपी तक पर ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए uptak.in पर क्लिक करें.

    follow whatsapp