केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में क्रमशः 8 रुपये और 6 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की. इस कटौती से पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस फैसले की घोषणा की है. एक्साइज ड्यूटी कम होने से यूपी के प्रमुख शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम सस्ते होंगे. शुल्क कटौती प्रभावी होने के बाद लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 95.75 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि इसकी मौजूद कीमत 105.25 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ में डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर की कीमत से मिलेगा, जो अभी 96.83 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है. एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद वाराणसी में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा, जबकि इसकी मौजूद कीमत 106.07 रुपये प्रति लीटर है. वहीं वाराणसी में डीजल 90.63 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा, अभी 97.63 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है.