प्रयागराज: सामूहिक विवाह में नए जोड़ों को गिफ्ट में दिया गया ‘बाबा का बुल्डोजर’

पंकज श्रीवास्तव

आपने शादियों में तमाम तोहफे दूल्हा-दुल्हन को देते देखें होंगे, लेकिन अब यूपी में नवविवाहित जोड़ों को ‘बाबा को बुल्डोजर’ भेंट किया जाने लगा है.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

आपने शादियों में तमाम तोहफे दूल्हा-दुल्हन को देते देखें होंगे, लेकिन अब यूपी में नवविवाहित जोड़ों को ‘बाबा को बुल्डोजर’ भेंट किया जाने लगा है.

यूपी के प्रयागराज में 9 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया और उन्हें उपहार के रूप में बुल्डोजर स्वरूप प्लास्टिक का खिलौना भेंट किया गया.

यह भी पढ़ें...

वहीं उपहार के रूप में ‘बाबा का बुल्डोजर’ पाकर नवदम्पत्ति भी बेहद खुश हैं, उन्होंने गलत को न सहने की बात कही है.

कहा जा रहा है कि ‘बाबा का बुल्डोजर’ माफियाओं और अपराधियों की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई का प्रतीक बन गया है.

    follow whatsapp