औरैया: पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ देख बीच बाजार में की जमकर धुनाई, वीडियो वायरल
औरैया के बिधूना क्षेत्र में पति को प्रेमिका के साथ एक महिला आग बबूला हो गई बीच बाजार में धुनाई कर दी. महिला का कहना…
ADVERTISEMENT


औरैया के बिधूना क्षेत्र में पति को प्रेमिका के साथ एक महिला आग बबूला हो गई बीच बाजार में धुनाई कर दी.

महिला का कहना है कि उसके तीन छोटे बच्चे हैं. उसके पति का अफेयर उसकी भाई के पत्नी से है.

यह भी पढ़ें...
महिला का आरोप है कि विरोध करने पर उसके पति ने उसकी जमकर पिटाई की थी.

पति का कहना था कि यदि प्रेमिका के साथ देखना तब बोलना.

अचानक पत्नी ने पति को प्रेमिका (अपनी भाभी) के साथ देख लिया.

प्रेमी की पिटाई देख प्रेमिका वहां से भाग खड़ी हुई. हालांकि मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है.












