सबसे ज्यादा सोना लगी अलीगढ़ की जामा मस्जिद का मामला भी फंसा, अब इसमें कौन से मंदिर होने का दावा?

अकरम खान

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों की मस्जिदों में मंदिर खोजने के विवाद में एक नया नाम जुड़ गया है. अब अलीगढ़ की ऐतिहासिक जामा मस्जिद भी ऐसे ही विवादों में फंसती नजर आ रही है.

ADVERTISEMENT

Aligarh Jama Masjid
Aligarh Jama Masjid
social share
google news

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों की मस्जिदों में मंदिर खोजने के विवाद में एक नया नाम जुड़ गया है. अब अलीगढ़ की ऐतिहासिक जामा मस्जिद भी ऐसे ही विवादों में फंसती नजर आ रही है. ऐसा दावा किया जाता है कि अलीगढ़ की जामा मस्जिद एशिया की सबसे ज्यादा सोने से सजी मस्जिद है. इस मस्जिद के स्थान पर बौद्ध स्तूप, शिव मंदिर और जैन मंदिर होने का दावा करते हुए यह मामला सिविल कोर्ट तक पहुंच गया है.

RTI एक्टिविस्ट ने उठाए सवाल

आरटीआई एक्टिविस्ट और भ्रष्टाचार विरोधी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम ने इस मस्जिद के ऐतिहासिक स्वरूप पर सवाल उठाते हुए सिविल जज के न्यायालय में याचिका दायर की है. गौतम का दावा है कि मस्जिद के निर्माण से पहले यहां हिंदू राजाओं का "बाला किला" मौजूद था. उनके अनुसार, कुछ लोगों ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस स्थान पर जामा मस्जिद की स्थापना कर दी.

पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट का हवाला

गौतम ने अपनी याचिका में पुरातत्व विभाग से आरटीआई के तहत मिली जानकारी का हवाला दिया. उनके अनुसार, विभाग ने यह पुष्टि की है कि मस्जिद के स्थान पर पहले बौद्ध स्तूप, जैन मंदिर और शिव मंदिर मौजूद थे. इन तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर गौतम ने न्यायालय से मस्जिद को "बेदखल" करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें...

15 फरवरी को सुनवाई

सिविल जज के न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तारीख तय की है. यह मामला अब धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का विषय बन गया है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

अलीगढ़ की जामा मस्जिद का ऐतिहासिक महत्व

ऐसा माना जाता है कि जामा मस्जिद को मुगल गवर्नर साबित खान ने 1724 में बनवाना शुरू किया था. यह मस्जिद 1728 में बनकर पूरी हुई. इस मस्जिद में कुल 17 गुम्बद और तीन मुख्य प्रवेश द्वार हैं. खास बात यह है कि इसकी गुम्बदों पर सोने की परत चढ़ी हुई है, जिसे लेकर यह मस्जिद एशिया में सबसे ज्यादा सोने से सजी मस्जिद के रूप में जानी जाती है.

"कौन बनेगा करोड़पति" में हुई थी जामा मस्जिद की चर्चा

जामा मस्जिद की ख्याति इतनी है कि इसे टीवी शो "कौन बनेगा करोड़पति" में भी विशेष रूप से उल्लेखित किया गया था. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने इस मस्जिद के सोने से जड़े होने के सवाल पर इसे एशिया की सबसे ज्यादा सोने से सजी मस्जिद बताया था.

विवाद से बढ़ी चर्चा

इस याचिका के बाद, यह मस्जिद एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है. धार्मिक और ऐतिहासिक दावों के बीच, अदालत का फैसला तय करेगा कि इस विवाद का अंत किस दिशा में होगा.

    follow whatsapp