लखनऊ के पप्पू उर्फ मोहम्मद शरीफ से कई परिवार लेते थे दूध, अब सभी भारी गुस्से में और घिन भी आ रही, ऐसा क्या किया उसने?
UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आया ये मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. यहां दूध बांटने वाले पप्पू उर्फ मोहम्मद शरीफ की एक ऐसी हरकत सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: लखनऊ का पप्पू गोमती नगर थाना क्षेत्र में स्थित कई घरों में सुबह के समय दूध देने आता था. इस दूध का इस्तेमाल लोग अपने घरों में तो करते ही थे, बल्कि वह इस दूध का इस्तेमाल पूजा में भी करते थे. मगर उन्हें नहीं पता था कि जिस दूध को वह पी रहे हैं या जिस दूध का इस्तेमाल वह धार्मिक कार्यों में कर रहे हैं, उसके साथ पप्पू कुछ ऐसा कर रहा है, जिसे जान किसी को भी घिन आ जाए.









