संत कबीर नगर में लड़की ने अपने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट का ये क्या हाल कर दिया! डॉक्टर ने पूरी डिटेल बताई

आलमगीर

संत कबीर नगर में प्रेमिका ने प्रेमी से झगड़े के बाद उसके गुप्तांग पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी.

ADVERTISEMENT

संत कबीर नगर खबर, प्रेमिका का हमला, प्राइवेट पार्ट पर हमला, sant kabir nagar news, boyfriend attacked, love affair crime, hospital news UP
UP News
social share
google news

संत कबीर नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के गुप्तांग पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. यह सनसनीखेज घटना उस वक्त हुई जब प्रेमिका ने युवक को मिलने के लिए रात में बुलाया. युवक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.

क्या है पूरा मामला?

घटना संत कबीर नगर जिले की है. कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक, मेहरावल क्षेत्र की एक युवती से प्रेम करता था. बताया जा रहा है कि दोनों का लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. 30 जून की रात करीब 10 बजे युवती ने युवक को मिलने के लिए फोन कर अपने पास बुलाया.

परिजनों के अनुसार जब युवक युवती से मिलने गया, तो पहले दोनों में बातचीत हुई. लेकिन किसी बात पर विवाद हो गया. इसके बाद युवती ने ब्लेड या चाकू जैसे धारदार हथियार से युवक के गुप्तांग पर कई वार कर दिए. गंभीर रूप से घायल युवक किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंचा.

यह भी पढ़ें...

अस्पताल में कराया गया भर्ती

रात में ही परिजन खून से लथपथ युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. मौके पर मौजूद डॉ. सिराज अहमद ने प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टर के अनुसार, युवक के गुप्तांग पर कई जगह कट के निशान हैं और स्किन कटी हुई है. ब्लीडिंग हो चुकी थी, लेकिन अब मरीज की स्थिति स्थिर है. डॉ. सिराज अहमद ने कहा, 'युवक के गुप्तांग के निचले हिस्से की स्किन कटी है. शुरुआती इलाज कर दिया गया है, खून बहना रुक गया है, मरीज फिलहाल खतरे से बाहर है.'

पुलिस को तहरीर नहीं मिली

कोतवाली पुलिस के मुताबिक अब तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि वे युवती के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे.

    follow whatsapp