वाराणसी: ट्रांसपोर्ट नगर योजना को लेकर बवाल, ‘किसानों ने पुलिस पर किया पथराव’, कई घायल

Varanasi News: वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र की मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना को लेकर मंगलवार को पुलिस और ग्रामीणों में जमकर संघर्ष, लाठीचार्ज और पथराव हुआ.…

Varanasi News: वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र की मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना को लेकर मंगलवार को पुलिस और ग्रामीणों में जमकर संघर्ष, लाठीचार्ज और पथराव हुआ. मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच लंबे समय से चली आ रही लड़ाई उस वक्त संघर्ष में बदल गई जब बुल्डोजर लेकर जमीनों पर कब्जा लेने भारी फोर्स के साथ पहुंची वीडिए की टीम को किसानों के जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को लाठीचार्ज करके खदेड़ने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. इस संघर्ष में दर्जनों लोग चोटिल हुए.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र की मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना को लेकर मंगलवार को किसानों और पुलिस-VDA टीम के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ. इस दौरान उग्र ग्रामीणों पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा लाठियां भी भांजी गईं, जिसके बाद ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. स्थिति बिगड़ता देख प्रशासन ने मौके पर और फोर्स मंगा ली. घंटों तक अफरातफरी मची रही.

किसानों की है ये मांग

बता दें कि रोहनिया स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना टाउन प्लानिंग स्कीम को लेकर लगातार अधिकारियों को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. करीब 20 साल पहले से मोहनसराय के पास चार गांवों की जमीन का ट्रांसपोर्ट नगर योजना के लिए अधिग्रहण किया गया था.आरोप है कि 45 हेक्टेयर जमीन का मुआवजा देने के बाद भी किसानों का विरोध जारी है. बताया जा रहा है कि किसानों की मांग है कि सरकार उन्हें आज के समय के हिसाब से जमीन का जो मुआवजा बनता है, उसका भुगतान करे. किसानों की इस मांग और विरोध को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर योजना का काम रुका हुआ है.

किसानों के पथराव और पुलिस की लाठीचार्ज में कई किसान और पुलिस वाले घायल हुए हैं. हलांकि बाद में मौके से किसान को भी हटना पड़ा. साथ ही वीडीए की टीम को भी बिना अतिक्रमण हटाए वापस लौटना पड़ा.

अखिलेश ने बोला तीखा हमला

वहीं अब इस मामले पर सियासत भी गर्मा गई है. सपा से लेकर कांग्रेस तक ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठा कर योगी सरकार को घेरा है..अखिलेश यादव ने इस घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चुनाव खत्म होते ही वाराणसी के मोहनसराय की कृषियोग्य भूमि को गैरकानूनी तरीके से ट्रांसपोर्ट नगर व आवासीय योजना के नाम पर किसानों से हड़प कर भू-माफियाओं को देने का भाजपाई नाटक शुरू हो गया है. अब गरीबों के ऊपर बुल्डोजर भी चलेगा और उन्हें घर-खेत से भाजपा सरकार बेदखल भी करेगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 20 =