वाराणसी का अक्षय पात्र किचन, घंटे भर में पकेंगी 40000 रोटियां, एक साथ 1 लाख बच्चों का खाना

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

वाराणसी के परिषदीय स्कूलों के एक लाख बच्चों को अब अक्षय पात्र किचन का भोजन मिल सकेगा.

इस खास किचन में घंटे भर में 40000 रोटियां तैयार हो जाएंगी. 24 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह भवन लगभग 15000 वर्ग मीटर क्षेत्र में है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

किचन में रोटियां बनाने की मशीन है. इसमें ऑटोमेटिक तरीके से आटा भी गूंथा जा सकेगा.

इस किचन में कड़ाही सबसे बड़ी मशीन है. एक बार में 1600 लीटर दाल तैयार करेगी.

ADVERTISEMENT

8 जुलाई को 25000 बच्चों के खाने से शुरुआत होगी. 6 महीने बाद एक लाख बच्चों का भोजन बनेगा.

अक्षय पात्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत दास ने बताया कि पहले चरण में सेवापुरी के स्कूलों में खाना पहुंचाया जाएगा.

ADVERTISEMENT

सेवापुरी ब्लॉक में 143 स्कूल परिषदीय हैं जिनमें 124 परिषदीय और 19 एडेड हैं.

ये भी पढ़िए: क्या UP में जबरिया रिटायर किए जाएंगे सरकारी कर्मचारी?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT