लेटेस्ट न्यूज़

रैकेट में फंसी थी मेरी बेटी, नशे का कारोबार...वाराणसी गैंगरेप पीड़िता के पिता ने खोले कई बड़े राज

रोशन जायसवाल

Varanasi gangrape case: वाराणसी के अपने 50वें दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने गैंगरेप मामले की सीधी जानकारी ली और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. पीड़िता के पिता ने प्रधानमंत्री पर भरोसा जताया और जल्द न्याय की उम्मीद जताई.

ADVERTISEMENT

Varanasi Gangrape Case
Varanasi Gangrape Case
social share
google news

Varanasi gangrape case: वाराणसी में गैंगरेप का मामला अब इतना तूल पकड़ चुका है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में अपने 50वें दौरे पर इसका संज्ञान लिया. वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने वाराणसी पुलिस कमिश्नर, वाराणसी के डिवीजनल कमिश्नर और  जिलाधिकारी से घटना की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. पीएम मोदी ने ऐसी घटना भविष्य में न होने पाए, इसको लेकर भी निर्देशित किया. पीएम मोदी के इस कदम के बाद पीड़िता के पिता को न्याय की उम्मीद जगी है. 

पीड़ीता के पिता ने कहीं ये सब बातें

यूपी Tak से खास बातचीत में गैंगरेप पीड़िता के पिता ने बताया कि 'पूरी दुनिया पीएम मोदी को जानती है कि उन्हें किस लिए जाना जाता है? वह एक अच्छे इंसान हैं. कोई चीज भी अगर मोदी जी ने बोल दी तो वह होती ही है. यह उनका अपना अंदाज है.' 

न्याय जरूर मिलेगा: पिता

न्याय की जल्द उम्मीद के सवाल के जवाब में पीड़िता के पिता ने बताया कि जिस तरह की घटना उनके साथ हुई है वे उम्मीद करते हैं कि भविष्य में किसी भी पिता के साथ ऐसा ना हो. उन्होंने बताया कि यह बहुत ही शर्मनाक घटना है और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी न केवल देश के प्रधानमंत्री हैं, बल्कि उनके (वाराणसी) सांसद भी हैं. इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. 

यह भी पढ़ें...

सेक्स और ड्रग्स राकेट के सवाल के जवाब में पीड़िता के पिता ने बताया कि अगर लोग गलत ना होते तो इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देना एक आदमी के लिए मुश्किल है. चार-पांच दिनों तक अगर किसी की बहन बेटी नहीं लौट रही है तो इसका मतलब है कि वह कहीं फंसी हुई है, क्योंकि नशे का कारोबार, हुक्का बार ऐसे ही रैकेट चल रहे हैं. यह सब पढ़ने को मिलता भी है. जैसी उसके साथ घटना हुई, उसी के मुताबिक थाने पहुंचकर मुकदमा लिखाया गया. 

रैकेट के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक समूह है बिना समूह के इतना बड़ा कदम कोई नहीं उठा सकता है. उन्होंने कहा कि 'मैं समाज से कहना चाहता हूं कि वह इस तरह की घटना से बचे. यह समूह किस तरह का काम करता है? यह तो नहीं मालूम, लेकिन जिस तरह का काम किया है उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं. प्रशासन ने जिस तरह का कार्य किया है मैं उससे संतुष्ट हूं और पूरी उम्मीद है बाकी दोषी भी पकड़े जाएंगे.'

ये भी पढ़ें: वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों संग मीटिंग करने लगे PM मोदी और दे दिया ये बड़ा आदेश

कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'सीएम योगी जी को सभी जानते हैं कि वह किस तरह की कार्रवाई करते हैं. इसलिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई दोषियों के खिलाफ होनी चाहिए. क्योंकि यह घटना बहुत ही शर्मनाक कर देने वाली है.' एक हफ्ते तक घर से बाहर रहने के दौरान भी परिवार से संपर्क ना कर पाने के सवाल को जवाब में पीड़िता के पिता ने बताया कि 'मोबाइल बेटी के पास नहीं था और वह नशे की हालत में थी. आने के बाद भी 2 दिनों तक बदहवास थी. जैसे ही उसने अपने बारे में बताया तो हमने पुलिस की कार्रवाई की.'

    follow whatsapp