3 बेटियों की बॉडी चारपाई पर और मां तेज कुमारी इस हाल में मिली, बागपत के इस घर में क्या हो गया?
यूपी के बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक तेज कुमारी नाम की महिला ने अपनी तीन बच्चियों की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी अपनी जान दे दी.
ADVERTISEMENT

यूपी के बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक तेज कुमारी नाम की महिला ने अपनी तीन बच्चियों की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी अपनी जान दे दी. देर शाम जब तेज कुमारी का पति विकास घर पहुंचा तो उसने कमरे का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की. लेकिन अंदर से कोई हलचल ना मिलने पर उसे शक हुआ. ऐसे में उसने पड़ोसियों को बताकर दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख हर किसी के होश उड़ गए.
बेटियों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने को लेकर चल रहा था विवाद
बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के टिकरी कस्बे में रहने वाली तेजकुमारी ने आत्महत्या कर ली. तेजकुमारी अपने पति विकास और तीन बच्चियों के साथ रहती थी. विकास पेशे से टूरिस्ट बस ड्राइवर है. जब विकास शाम को घर लौटा तो उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया. कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे कुछ अनहोनी का शक हुआ और उसने पड़ोसियों को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा किसी को भी कंपा देने के लिए काफी था. जहां बिस्तर पर सात साल की गुंजन, दो साल की किट्टो और महज चार महीने की मीरा की लाश पड़ी थी. तीनों बच्चियों के गले पर दुपट्टे के निशान साफ दिखाई दे रहे थे. वहीं तेजकुमारी का शव पंखे से लटका हुआ मिला.
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तेजकुमारी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहती थी. इसी को लेकर पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था. आरोप है कि पति विकास ने पत्नी से बात करना बंद कर दिया था. इसी बात से नाराज होकर तेजकुमारी ने पहले तीनों बच्चियों का गला दबाया और फिर खुद भी मौत को गले लगा लिया. दरअसल विकास की यह दूसरी शादी थी. तेजकुमारी से उसने लव मैरिज की थी. शुरू में सबकुछ सामान्य था. लेकिन धीरे-धीरे आपसी तकरार ने रिश्ते में कड़वाहट घोल दी. आखिरकार विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि एक मां ने अपने ही जिगर के टुकड़ों का गला दबाकर उनका जीवन खत्म कर दिया और खुद भी मौत को गले लगा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी बागपत सूरज राय मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पति-पत्नी का विवाद सामने आया है. इसी के चलते महिला ने यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
सूरज कुमार राय (एसपी, बागपत) ने बताया कि 'थाना दोघट पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टीकरी में एक महिला घर का दरवाजा नहीं खोल रही है. सूचना पर थाना दोघट पुलिस मौके पर पहुंची तथा दरवाजा तोड़कर देखा गया तो एक महिला फंदे पर लटकी हुई है और तीन बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े हुए मिले.