भोजपुरी स्वैग में रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव का गाना 'पनवाड़ी', वरुण धवन की फिल्म में दिखेगा इस गाने का जलवा
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का नया गाना रिलीज हुआ है. गाने के बोल हैं 'पनवाड़ी' जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज का जादू चलाया है.
ADVERTISEMENT

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का नया गाना रिलीज हुआ है. गाने के बोल हैं 'पनवाड़ी' जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज का जादू चलाया है. बॉलीवुड फिल्मों में भोजपुरी स्टार्स का ये तड़का फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. यही वजह कि पवन सिंह और मनोज तिवारी के बाद अब खेसारी लाल भी बॉलीवुड के लिए गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.
कुछ महीने बॉलीवुड में रिलीज हुई श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री-2 सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं इस फिल्म का गाना 'काटी रात' अभी भी टॉप 10 पार्टी सॉन्ग्स में से एक है. बता दें कि इस गाने को पावर स्टार पवन सिंह ने गाया था. ऐसे में अब 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’के गाने 'पनवाड़ी' को लेकर फैंस काफी खुश हैं.इस गाने की शुरुआत भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की देसी आवाज से होती है. गाने में मस्ती भरा अंदाज है जिसकी एक लाइन है "पनवाड़ी के पीछे वाली पतली गली में है तुम्हारे सजन की.' खेसारी लाल यादव का पनवाड़ी गाना सोशल मीडिया से लेकर म्यूजिक चार्ट्स पर छाए हुए हैं. गाने में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा जैसे सितारों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
एपीएस के संगीत निर्देशन में तैयार हुए इस गाने के लिरिक्स जयराज ने लिखे हैं. गाने में खेसारी लाल यादव के साथ मासूम शर्मा, देव नेगी, निकिता गांधी, अकासा सिंह और प्रीतम ने भी अपनी-अपनी गायकी का जलवा बिखेरा है. जहां खेसारी ने भोजपुरी का ठेठ रंग डाला, वहीं मासूम शर्मा ने हरियाणवी अंदाज से गाने को और शानदार बनाया है.