प्रयागराज में 12वीं के स्टू़डेंट ने क्लासमेट को चाकुओं से गोद डाला, छोटा भाई गोद में लेकर बैठा रहा डेडबॉडी, खौफनाक मंजर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां इन्दिरा गांधी इंटर कॉलेज स्कूल में 12वीं के दो छात्रों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से कई बार हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां इन्दिरा गांधी इंटर कॉलेज स्कूल में 12वीं के दो छात्रों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से कई बार हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. हमलावर छात्र वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया जिसके बाद स्कूल और इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है.
क्या है मामला
प्रयागराज के यमुनानगर करछना इलाके के एक प्राइवेट स्कूल इंदिरा गांधी में दो छात्रों के बीच कैंपस में ही किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते ये कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. इस बीच 12वीं के एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से कई बार हमला कर दिया. चाकू के हमले से छात्र बुरी तरीके से घायल हो गया जिससे उसकी मौत हो गई . छात् पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक हमले के दौरान मृतक का छोटा भाई भी वहां मौजूद था. मृतक का छोटा भाई उसे गोद में लेकर बैठा हुआ था.
पिता ने लगाए ये आरोप
घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान मृतक छात्रा के पिता ने अपने बेटे की हत्या के पीछे कई लोगों के हाथ होने का अंदेशा जताया है. यही नहीं पिता ने यह भी कहा है कि हत्या करने वाले लोगों ने इससे पहले उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें...
पुलिस कर रही तलाश
फिलहाल मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच करना शुरू कर दी है. यमुनापार डीसीपी विवेक यादव ने बताया कि इस घटना के पीछे की वजह क्या है हम लोग तलाश कर रहे हैं. फिलहाल एक छात्रा को अरेस्ट कर लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरे आरोपी छात्र की तलाश जारी है.