लेटेस्ट न्यूज़

बहन के सपने में आकर भाई बोला- मेरी हो चुकी है हत्या और सच निकली ये बात...कानपुर का होश उड़ाने वाला केस

रंजय सिंह

कानपुर में एक चौंकाने वाली वारदात में बहन को रक्षाबंधन की रात आया सपना, भाई की हत्या का बड़ा राज खोलने का सूत्र बन गया. जानें कैसे मां और बहन की जिद ने 311 दिन बाद हत्याकांड की परतें खोलीं.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

कानपुर में एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप उठे. यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है. रक्षाबंधन की रात शिवबीर की बहन पूजा को एक सपना आया जिसमें उसका भाई कह रहा था कि उसकी हत्या कर दी गई है. इस सपने ने परिवार को झकझोर दिया और आगे की पूरी सच्चाई की नींव बन गया.  
 

2

2/7

शिवबीर की मां सावित्री देवी को कई महीनों से बहू मालती के व्यवहार पर संदेह था. बेटे से लंबे समय तक संपर्क न होना, बहू का बार-बार टालना और फोन का न लगना शक को और गहरा करता गया.
 

3

3/7

सपने की बात सुनकर सावित्री देवी ने हिम्मत जुटाकर पुलिस कमिश्नर से मिलकर बेटे की हत्या की आशंका जताई. डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने उनकी बात को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दे दिए.
 

4

4/7

पुलिस जांच में जब मालती के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई तो सामने आया कि वह अपने पति से नहीं, बल्कि भांजे अमित से बार-बार बात कर रही थी. यहीं से हत्या की साजिश का सुराग मिला. 
 

5

5/7

पिछले साल दिवाली से एक दिन पहले मालती ने शिवबीर को नशीली चाय पिलाई और अमित के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. शव को घर से ले जाकर बगीचे में दफन कर दिया और ऊपर 10 पैकेट नमक डाले ताकि शरीर जल्दी गल जाए.
 

6

6/7

हत्या के बाद मालती ने सबको बताया कि शिवबीर नौकरी के सिलसिले में गुजरात चला गया है. कभी-कभी वह झूठे फोन कॉल की बात भी करती रही, लेकिन हकीकत रक्षाबंधन पर आए सपने से सामने आ गई.
 

7

7/7

सपने की कहानी से शुरू हुई जांच ने पुलिस को सच्चाई तक पहुंचा दिया. पहले अमित और फिर मालती को गिरफ्तार किया गया. घर के पास दफन शव को निकाल कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया और पुलिस अब दोषियों को सख्त सजा दिलाने की बात कह रही है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp