लेटेस्ट न्यूज़

बिजनौर में ये दाल खाने के बाद हो गई बुजुर्ग साजिद की मौत! ऐसा क्या हो गया उनके साथ?

ऋतिक राजपूत

बिजनौर के उमरी गांव में 56 वर्षीय साजिद की घर में अकेले संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पुलिस और पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट में हार्ट अटैक को मौत की वजह बताया गया है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/8

बिजनौर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के उमरी गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर का मुख्य दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला और अंदर से कोई हलचल नहीं दिखी. 
 

2

2/8

पड़ोसियों को शक होने पर परिजनों को सूचना दी गई. दरवाजा खुलवाने के बाद घर के अंदर 56 वर्षीय साजिद का शव मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
 

3

3/8

जानकारी के अनुसार, साजिद उस समय घर में पूरी तरह अकेले थे. उनका परिवार किसी काम से शहर गया हुआ था जबकि वे गांव में अपनी बेटियों के साथ रहते थे.
 

4

4/8

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. इसके बाद गांव में मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं.
 

5

5/8

नगीना क्षेत्राधिकारी अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी तरह की बाहरी चोट या संघर्ष के कोई निशान नहीं पाए गए हैं.
 

6

6/8

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि घर में जबरन घुसपैठ या किसी साजिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका से फिलहाल इनकार किया गया है.
 

7

7/8

पोस्टमॉर्टम टीम की शुरुआती रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि साजिद ने खाने में दाल खाई थी, जिससे उनके पेट में तेज गैस बनी और उसी दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया. 
 

8

8/8

पुलिस के मुताबिक, हार्ट अटैक ही मौत की वजह मानी जा रही है, हालांकि अकेले घर में हुई इस अचानक मौत ने गांववालों के मन में डर और सवाल जरूर पैदा कर दिए हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp