लेटेस्ट न्यूज़

फरवरी में बनने जा रहे हैं ये खास 4 राजयोग, इन 3 राशियों के लोगों को होगा जबर्दस्त फायदा और मिलेगा खूब पैसा

यूपी तक

फरवरी 2026 में सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल की युति से 4 शक्तिशाली राजयोग बन रहे हैं, जिनसे मेष, कन्या और कुंभ राशि वालों को धन, करियर और प्रतिष्ठा में बड़ा लाभ मिल सकता है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

साल 2026 का दूसरा महीना ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद क्रांतिकारी होने वाला है. फरवरी में सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल की युति से एक साथ 4 राजयोगों का निर्माण होगा, जो कुछ खास राशियों के लिए धन के भंडार खोलने वाला है.
 

2

2/7

इस महीने आकाश मंडल में लक्ष्मी नारायण राजयोग, शुक्रादित्य राजयोग, आदित्य मंगल राजयोग और बुधादित्य राजयोग एक साथ बनेंगे. ग्रहों के इस दुर्लभ मेल से न केवल आम लोगों के जीवन में, बल्कि देश-दुनिया के आर्थिक परिदृश्य पर भी बड़ा असर दिखेगा.
 

3

3/7

मेष राशि वालों के लिए चारों राजयोग आपकी कुंडली के 'आय भाव' में बन रहे हैं. इससे आपकी आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. नया कारोबार शुरू करने के लिए यह समय श्रेष्ठ है. शेयर बाजार और निवेश से भी अप्रत्याशित लाभ होने के संकेत हैं.
 

4

4/7

कन्या राशि के जातकों के लिए ये योग कुंडली के छठे भाव में बनेंगे. लंबे समय से चल रहे कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों को आकर्षक सैलरी के साथ नए जॉब ऑफर्स मिल सकते हैं और व्यापार में मुनाफे की स्थिति बनी रहेगी.
 

5

5/7

यह महायोग कुंभ राशि के 'लग्न' में बन रहा है, जिससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और लोग आपके काम की सराहना करेंगे. आर्थिक स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत होगी और लंबे समय से रुके काम रफ्तार पकड़ेंगे.
 

6

6/7

कुंभ राशि के विवाहित लोगों के रिश्तों में मधुरता आएगी, वहीं मेष राशि के विद्यार्थियों को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन नतीजे मिलेंगे. ग्रहों का यह शुभ प्रभाव आपके निजी और व्यावसायिक जीवन के बीच संतुलन बनाए रखेगा.
 

7

7/7

सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल के इस संगम से बनने वाले 4 राजयोग 3 राशियों के लिए धन-संपत्ति में भारी बढ़ोतरी के संकेत दे रहे हैं. तैयार हो जाइए एक नए और समृद्ध जीवन की शुरुआत के लिए! अधिक ज्योतिषीय जानकारियों के लिए जुड़े रहें uptak.in के साथ.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp