आशियानों की नई नगरी बनेगा प्रयागराज...फाफामऊ में बनने जा रही 2 टाउनशिप,लाखों लोगों के घर खरीदने का सपना होगा पूरा
उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद प्रयागराज के फाफामऊ में दो विशाल टाउनशिप बनाने की तैयारी में है. इन टाउनशिप्स में करीब दो लाख लोगों के लिए घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.
ADVERTISEMENT

Prayagraj Township: प्रयागराज में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद प्रयागराज के फाफामऊ में दो विशाल टाउनशिप बनाने की तैयारी में है. इन टाउनशिप्स में करीब दो लाख लोगों के लिए घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.
क्या है योजना?
आवास विकास परिषद की योजना के अनुसार पहली टाउनशिप 600 एकड़ में बनेगीजिसमें करीब 2500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इसके साथ ही एक और टाउनशिप 1800 एकड़ की जमीन पर बनाने की योजना भी है. इन टाउनशिप्स को ऐसी जगहों पर बनाया जाएगा जो बाढ़ से पूरी तरह सुरक्षित हों और बाढ़ वाले क्षेत्रों से कम से कम 500 मीटर दूर हों.
किसानों को मिलेगा चार गुना मुआवजा
आवास बोर्ड के सचिव नीरज शुक्ला ने बताया कि इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है. किसानों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और उन्हें सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा. यह परियोजना न सिर्फ लोगों को किफायती घर देगी बल्कि यहां रहने वालों का जीवन स्तर भी बेहतर होगा.
यह भी पढ़ें...
यहां होंगी आधुनिक सुविधाएं
इन टाउनशिप्स में आधुनिक सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा. यहां भूमिगत सीवेज, उन्नत स्ट्रीट लाइटिंग, ग्रीन पार्क और सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाएं होंगी. अधिकारियों का मानना है कि यह टाउनशिप प्रयागराज के हजारों निवासियों के लिए एक बड़ा फायदा साबित होगी.