BHU पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट करा रहा इंटरनेशनल सेमिनार, यहां जानें डिटेल्स

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के डिपार्टमेंट ऑफ पोलिटिकल साइंस, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस की ओर से 23 अप्रैल 2022 को एक अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. यह कॉन्फ्रेंस ‘महात्मा गांधी एंड डायस्पोरा अंडर यूरोपियन रूल & लेटर’ विषय पर आधारित रहेगी. बता दें कि इस अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन सत्र सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच महामना सभागार, मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में प्रस्तावित है.

आपको बता दें कि इस अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि जेएनयू की कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री पंडित होंगी, जबकि इस सत्र को चेयर बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर एसके जैन करेंगे. वहीं, भारत में इंडोनेशिया के एम्बेस्डर एच. कृष्णामूर्ति इस सत्र के विशिष्ट अतिथि होंगे.

ओडीआई इंडिया के प्रेसिडेंट, और जेएनयू के रेक्टर प्रोफेसर अजय दुबे उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता होंगे जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ डरबन में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के पूर्व डीन प्रोफेसर बेट्टी गोविंदन का सत्र में स्पेशल एड्रेस होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि उद्घाटन सत्र के डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ पोलिटिकल साइंस की एचओडी प्रोफेसर शुभा राव होंगी. वहीं, उद्घाटन सत्र के मॉडरेटर डिपार्टमेंट ऑफ पोलिटिकल साइंस के प्रोफेसर तेज प्रताप सिंह रहेंगे.

BHU ने नई स्कॉलरशिप शुरू की, जानें किन स्टूडेंट्स को मिलेगी, कितनी होगी रकम, पूरा प्रोसेस

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT