IIT छात्रा के लिए डरावनी थी वो रात, 20 मिनट तक BHU कैंपस में प्रोफेसर के घर छिपी तब बची
आईआईटी-बीएचयू की छात्रा को 3 छात्रा ने कैंपस में मोलेस्ट किया. ये घटना उस समय हुई जब गुरुवार रात छात्रा कैंपस में टहल रही थी. छात्रा ने जो आपबीती बताई है, उसे जान हर कोई सकते में है.
ADVERTISEMENT

IIT छात्रा के लिए डरावनी थी वो रात, 20 मिनट तक BHU कैंपस में प्रोफेसर के घर छिपी तब बची
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) की आईआईटी (IIT-BHU) छात्रा को बीएचयू कैंपस में ही मोलेस्ट किया गया. 3 बुलेट सावर युवकों ने छात्रा के साथ, रात में उस समय छेड़खानी की, जब वह टहलने के लिए जा रही थी. छात्रा के साथ उन युवकों ने जो किया, उसे सुनने के बाद हर कोई सकते में है. पूरा वाराणसी इस घटना के बाद सन्न है तो वहीं बीएचयू में छात्राओं की सुरक्षा भी गंभीर सवालों के घेरे में आ गई है.









