ज्ञानवापी: जानें प्लेसेज ऑफ वर्शिप (स्पेशल प्रोविजंस) एक्ट 1991, जिसका जिक्र कर रहे ओवैसी
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा होने और ‘बाबा मिल गए’ (कुएं में शिवलिंग मिलने) के दावों के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बार-बार…
ADVERTISEMENT

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा होने और ‘बाबा मिल गए’ (कुएं में शिवलिंग मिलने) के दावों के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बार-बार प्लेसेज ऑफ वर्शिप (स्पेशल प्रोविजंस) एक्ट 1991 का जिक्र कर रहे हैं. ये पहली बार नहीं है जब इस एक्ट का जिक्र हुआ हो. इससे पहले अप्रैल 2021 में भी इस एक्ट का खूब जिक्र हुआ था. ऐसे में UP Tak बता रहा है क्या है ये एक्ट और इसमें वो कौन सी बाते हैं जिनका ओवैसी बार-बार हवाला दे रहे हैं.









