बृजेश उपाध्याय
बृजेश India Today ग्रुप के Tak क्लस्टर की वेबसाइट uptak.in में भूमिका निभा रहे हैं. इनके पास पत्रकारिता का 12 साल का अनुभव है. इससे पहले ये ZEE Media की वेब टीम राजस्थान में काम कर चुके हैं. इससे पहले News24 की वेब टीम में सीनियर चीफ सब एडिटर के तौर पर स्टेट्स टीम को लीड कर चुके हैं. दैनिक भास्कर राजस्थान में रिपोर्टिंग की भूमिका निभाने के साथ छत्तीसगढ़ हाइपर लोकल को लीड कर चुके हैं. बृजेश के पास राजस्थान पत्रिका जयपुर में एजुकेशन, कोर्ट, एंटरटेन्मेंट, वाइल्ड लाइफ, पर्यटन समेत स्पेशल असाइनमेंट पर रिपोर्टिंग का अनुभव है. बृजेश ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवम संचार विश्वविद्यालय (MCRPV) से जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री करने के बाद वहीं दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की और नेशनल ब्यूरो में कोर्ट, आयोग, पर्यटन, पर्यावरण समेत कई स्पेशल बीट पर काम करने का अनुभव लिया. बृजेश 'अन्ना हजारे मूवमेंट' को भास्कर के लिए कवर कर चुके हैं. बृजेश ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संस्कृत और राजनीति शास्त्र से स्नातक और संस्कृत साहित्य में परास्नातक की पढ़ाई की है.