लेटेस्ट न्यूज़

'पति खुद नहीं बनाता संबंध दोस्तों का लाता है बेडरूम में'... कथावाचक की पत्नी ने लगाए ये आरोप

अरविंद शर्मा

कथावाचक या भागवत आचार्य को लोग श्रद्धा की नजर से देखते हैं. वृंदावन के भागवत आचार्य की तो बात ही अलग मानी जाती है. मगर उत्तर प्रदेश के आगरा से जो मामला सामने आया है, उसने सभी को चौंका दिया है.

ADVERTISEMENT

Agra
पीड़ित महिला
social share

Agra: कथावाचक या भागवत आचार्य को लोग श्रद्धा की नजर से देखते हैं. वृंदावन के भागवत आचार्य की तो बात ही अलग मानी जाती है. मगर उत्तर प्रदेश के आगरा से जो मामला सामने आया है, उसने सभी को चौंका दिया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी द्वारा अपने पति पर जैसे-जैसे आरोप लगाए गए हैं, उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएगे. ये हैरानी तब और बढ़ जाएगी, जब आपको पता चलेगा कि महिला का पति वृंदावन में भागवत आचार्य है.

यह भी पढ़ें...