हरदोई : हाथ-पैर पकड़कर पुलिस ने महिला को घसीटा, वीडियो वायरल होने पर एसपी ने दिए जांच के आदेश
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi News) जिले में पुलिस की एक संवेदनहीनता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi News) जिले में पुलिस की एक संवेदनहीनता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एसपी ऑफिस के बाहर का है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी एक महिला के हाथ-पैर पकड़कर उठाकर ले जाती हुई दिख रही हैं. पुलिसकर्मी उसे सड़क से थाने तक खींचते हुए ले गईं. वहीं मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
महिला को पुलिस कर्मियों ने घसीटा
बता दें कि हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का उसके पति से काफी समय से विवाद चल रहा है. इसको लेकर शनिवार को महिला एसपी ऑफिस फरियाद लेकर पहुंची. फरियाद देने की बजाय वो एसपी आफिस की दीवार पर चढ़ गई और हंगामा करने लगी. जान देने की भी कोशिश कर रही थी. इससे पूर्व में भी कुछ महीने पहले भी इस महिला ने इसी तरह की हरकत को अंजाम दिया था.
वीडियो हुआ वायरल
महिला को हंगामा करता देख मौजूद महिला थाने से महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और उसे दीवार से उतारकर पहले टांग पकड़कर घसीटते हुए थाने में ले गई. महिला थाने की पुलिस की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस महिला ने कुछ महीने पहले भी पुलिस क्लब की दीवार पर चढ़कर अपनी धोती से पेड़ में फंदा बनाकर जान देने की कोशिश की थी, उस समय लोगों ने उसे बचा लिया था. इस बार भी महिला दीवार पर चढ़कर कुछ ऐसे ही करने की तैयारी में थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
होगी कार्रवाई
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि अभी एक वीडियो संज्ञान में आया है. उसमें दिख रही महिला विक्षिप्त है. वो दीवार पर चढ़ गई थी. उसको किसी तरह दीवार से उतारा गया. फिर पीआरडी की एक महिला कांस्टेबल और पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने महिला की टांग पकड़कर उसे उठाकर ले गईं. इस दौरान महिला गिर गई तो उसे घसीटते हुए ले ले जाया गया. यह बहुत ही अमानवीय है. संज्ञान लेकर तत्काल विभागीय जांच करके कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT