ईद की नमाज के बाद संभल में हो गई फायरिंग, मचा बवाल, पुलिस फोर्स तैनात

अनूप कुमार

उत्तर प्रदेश के संभल में ईद की नमाज के बाद एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है. फायरिंग…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के संभल में ईद की नमाज के बाद एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है. फायरिंग में एक बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

यह घटना संभल के सदीरनपुर गांव की है. यहां ईद की नमाज अदा होने के कुछ देर बाद एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें 3 लोग घायल हो गए. फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के सदीरनपुर गांव में आज (मंगलवार) सुबह एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच प्रधानी की पुरानी रंजिश के चलते पथराव और अवैध शस्त्रों से फायरिंग हुई, जिसमें एक पक्ष से गुलाम मुर्तजा और फिरोज घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से मुजीब घायल हुए हैं.”

उन्होंने कहा कि तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

मुजफ्फरनगर: भगवा कपड़े पहन शख्स ने ईदगाह में अदा की ईद की नमाज, असल कहानी ये है

    follow whatsapp