लेटेस्ट न्यूज़

कपड़े फटे हुए थे, वो चादर में लिपटी हुई थी... लखनऊ में सड़क किनारे इस हाल में पड़ी थी युवती की बॉडी

अंकित मिश्रा

राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. अजनहरकलां गांव के बाहर एक महिला का शव पड़ा देख राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस दी

ADVERTISEMENT

woman body found on road
woman body found on road
social share
google news

राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. अजनहरकलां गांव के बाहर एक महिला का शव पड़ा देख राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और करने के बाद उसके शव को रोड पर फेंका गया है. 

नहीं हो पा रही महिला की पहचान

यह मामला लखनऊ के अजनहरकलां गांव की है. यहां रोड एक अंजाम महिला की बॉडी पड़ी मिली. महिला का चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत था. वहीं उसके शरीर पर कई चोट के कई निशान भी मिले हैं. महिला के कपड़े फटे हुए थे और शव एक चादर में लिपटा हुआ था. पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां फेंका गया है.

पुलिस ने क्या बताया

डीसीपी नॉर्थ गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 30 साल के आसपास लग रही है. शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा. फिलहाल आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है और शव की पहचान के लिए उसकी तस्वीर सभी थानों में भेज दी गई है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: खुद को IPS बता बंगाल की लड़की से शादी कर उसे बलिया लेकर आया सुधीर फिर तो जो इसकी पोल खुली!

 

    follow whatsapp