पत्नी का सिर लेकर थाने में पहुंचा था पति अब कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, दिल दहला देने वाला है मामला

सिद्धार्थ गुप्ता

ADVERTISEMENT

Banda news
Banda news
social share
google news

Banda News : यूपी के बांदा जिले में अदालत ने चार साल पुराने एक सनसनीखेज मामले में आरोपी पति को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है. दरअसल, पति अपनी पत्नी पर लगातार शक करता था और उसने धारदार हथियार से उसका गला काटा दिया था. फिर सिर से बालों पकड़े हुए बीच चौराहों से पैदल चल थाना पहुंच गया, जिसने भी ये नजारा देखा दंग रह गया. इस मामले में कोर्ट ने आरोपी पति को दोषी करार दिया और फांसी की सजा सुनाई है. इस दौरान अभियोजन ने 11 गवाह पेश किए, 5 जज बदले गए, 60 से ज्यादा तारीखे पड़ी.

क्या था पूरा मामला

मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के नेता नगर का है. जहां के रहने वाले किन्नर यादव 39 वर्ष को अपनी पत्नी विमला देवी पर शक था कि इसका किसी से नाजायज सम्बन्ध हैं. उसने 9 अक्टूबर 2020 में कथित तौर पर पहले पत्नी की फरसे से गला काटकर हत्या कर दी, फिर एक सख्स जो प्रेमी बताया गया उस पर भी हमला कर दिया. इसके बाद वह सिर कटा हुआ बाल से पकड़े हुए सड़क से पैदल चलकर थाना पहुँचा और मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि साहब मैंने इसको मार डाला. सिर कटा देख राहगीर समेत पुलिस वाले दंग रह गए, पुलिस ने महिला के क्षत विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इधर प्रेमी को अस्पताल भेजा. इसके बाद 302 सहित अन्य धाराओ में केस दर्ज कर आरोपी पति को जेल भेज दिया. विवेचना शुरू की.

हुई फांसी की सजा

वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए कोर्ट के सरकारी अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि, 'बबेरू कोतवाली क्षेत्र की 9 अक्टूबर 2020 की घटना है. जिसमे किन्नर यादव ने अपनी पत्नी विमला की नृशंस हत्या की थी. सिर धड़ से अलग कर सड़क पर पैदल चलकर थाना पहुंचा था. इस मामले में कोर्ट ने आरोपी पति को दोषी करार दिया और फांसी की सजा सुनाई है. साथ ही 10 हजार का जुर्माना भी लगाया है. पौने चार साल में फैसला आया है, क्योंकि इसमें एक गवाह जो घायल था, उसने गांव छोड़ दिया था, उसको ट्रेश करने में ढाई साल लग गए, तब अदालत फैसले तक पहुचीं.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे बताया कि, 'हमने कोर्ट में 11 गवाह पेश किए, 'इस मामले में 60 के करीब तारीखे, 5 जज बदले गए हैं. घटना की वजह यह थी कि आरोपी पति पत्नी पर शक करता था, एक युवक से उसका सम्बन्ध पर शक करता था. जिस वजह से युवक को उसको घर बुलाकर मारने का प्रयास किया था. उसने भागकर जान बचाई. आरोपी दोनों की हत्या करना चाहता था.' वही एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि, 'हम कोर्ट के प्रत्येक मामलों में जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर सजा दिलवाने के लिए काम कर रहे हैं, मैं खुद इसकी मॉनिटरिंग करता हूं, आज एक हत्या के मामले में निष्पक्ष विवेचना के तहत फांसी की सजा हुई है.'

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT