बदायूं : ‘उसने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा’, मंगेतर ने शादी करने से इंकार किया तो युवती ने उठाया खौफनाक कदम

अंकुर चतुर्वेदी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, यहां एक युवती ने शादी टूटने की वजह से आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पहले युवती ने एक वीडियो भी बनाया और उसमें रोते हुए कहा कि, ‘इंगेजमेंट के बाद शादी से 20 दिन पहले कौन मना करता है. मना ही करना था तो पहले ही कर देना चाहिए था. कैरेक्टर पर लांछन लगाकर विकास ने मुझे बदनाम कर दिया. उसने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा.’

शादी के बंट चुके थे कार्ड

वीडियो में युवती ने आगे कहा, ‘बदनामी के साथ मैं पूरी जिंदगी कैसे जी सकती हूं. मैंने उसे बहुत समझाया कि प्लीज शादी मत तोड़ो. लेकिन वो नहीं माना. सॉरी मम्मी-पापा जब तक आपको ये वीडियो मिलेगा तब तक मैं न जाने कहां रहूंगी. मुझे माफ कर देना.’ ये कहने के बाद उसने सुसाइड कर लिया. जब परिवार के लोग पहुंचे तो उसका शव पंखे से लटक रहा था.

शादी टूटने से परेशान थी युवती

घटना बदायूं (Badaun News) उघैती थाना क्षेत्र के करियामई गांव की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल, करियामई गांव के राजवीर सिंह जीआरपी में दरोगा हैं. उनकी तैनाती इन दिनों मैलानी में है. वजीरगंज के नगर पंचायत वार्ड नंबर-4 बघौल के रहने वाले विकास के साथ उनकी बेटी की इंगेजमेंट हुई थी. इसके बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक था. लेकिन शादी नजदीक आते ही विकास टाल-मटोल करने लगा था. जिससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

युवती का वीडियो आया सामने

आत्महत्या करने से पहले युवती का वीडियो एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में युवती रोते हुए कहती है कि, ‘शादी से 20 दिन पहले मना करने के पहले तुम्हे मेरे परिवार के बारे में भी सोचना चाहिए था. मैंने अपने पापा को कभी रोते हुए नहीं देखा. तुमने मेरे पापा को भी रुला दिया. शादी के कार्ड बंट चुके थे. घर में खुशी का महौल था. सभी लोग तैयारी में लगे थे. अचानक तुमने मेरे ऊपर आरोप लगाकर शादी से ही मना कर दिया.’

बता दें कि 8 जुलाई 2022 को लड़की की इंगेजमेंट हुई थी. जबकि 22 अप्रैल को 2023 को शादी थी. लेकिन इसके 20 दिन पहले ही पहले के परिवार से शादी ने इनकार कर दिया था. इसके बाद से लड़की अवसाद में थी और अब सुसाइड कर लिया.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT