बांदा में आसमान से गिरी आफत, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

यूपी के बांदा में भीषण बारिश जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई परिवार झुलस गए, जिंसमे…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी के बांदा में भीषण बारिश जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई परिवार झुलस गए, जिंसमे अलग अलग स्थानों में एक युवती समेत 4 लोगो की मौत हो गयी है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्जन भर से ज्यादा मवेसी की चपेट में आने से दम तोड़ दिया.

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और राजस्व विभाग दैवीय आपदा के तहत कार्यवाही करने में जुट गई है. मामला अतर्रा, बबेरू, पैलानी तहसील क्षेत्र का है.

पहला मामला अतर्रा तहसील के विशाल का पुरवा ओरन ग्रामीण का है, जहां एक युवती अपनी मां के साथ मवेशियों के लिए खेत घास लेने गयी थी. इस दौरान बारिश होने से दोनों खेतो में पेड़ के नीचे खड़े हो गए. तभी आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत हो गयी और मां झुलस गई. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. दूसरा मामला बबेरू तहसील के कस्बे का है, जहां खेत से लौट रहे एक किसान की आकाशीय बिजली से मौत हो गयी. मृतक किसानी करके परिवार चलाता था.

यह भी पढ़ें...

तीसरी घटना पैलानी तहसील के खपतिहा कला गांव की है, जहां एक 52 वर्षीय व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी. पुलिस ने सभी शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. राजस्व विभाग आगे की कार्यवाही करने में जुट गई है. चौथी घटना अतर्रा तहसील के शाहपुर की है, जहां एक किसान खेत से लौटने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी.

DM अनुराग पटेल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में मूसलाधार बारिश के चलते आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग अलग तहसील क्षेत्रो में 4 लोगो की मौत हुई है. 2 लोग घायल भी है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. 13 जानवर भी चेपेट में आने से मर गए हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दैवीय आपदा के तहत 4 लाख रुपये मुआवजा देने की प्रकिया शुरू हो गयी है.

इटावा: ऑफिस के मेन गेट पर बैठा 7 फीट लंबा अजगर और दहशत में कर्मचारी, ऐसे हुआ रेस्क्यू

    follow whatsapp