सहारनपुर में फुटपाथ से चुराया गया एक साल के बच्चे को... 3.5 लाख में बेचने की थी साजिश, पर उससे पहले हो गया ये सब
Saharanpur Crime News: सहारनपुर पुलिस ने अपहरण के सनसनीखेज मामले में 1 साल के मासूम अनिकेत को सकुशल बरामद किया, 3 महिलाओं समेत 6 आरोपी गिरफ्तार. गिरोह ने बच्चे को 3.5 लाख रुपये में बेचने का सौदा किया था.
ADVERTISEMENT

Saharanpur Crime News: सहारनपुर पुलिस ने अपहरण के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एक साल के मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. इस मामले में तीन महिलाओं सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह ने मासूम को साढ़े तीन लाख रुपये में बेचने का सौदा किया था. खलासी लाइन निवासी विनोद कुमार ने अपने बेटे अनिकेत के अपहरण की रिपोर्ट थाना सदर बाजार में दर्ज कराई थी, जिसके बाद एसएसपी ने तत्काल बच्चे की तलाश के लिए टीम गठित की थी.
प्रभारी निरीक्षक कपिल देव के नेतृत्व में सदर बाजार पुलिस, मिशन शक्ति टीम और एंटी रोमियो स्क्वॉड ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए छोटी रेलवे लाइन स्थित खंडहर पड़े रेलवे क्वार्टर पर दबिश दी. मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने गोपाल, अंकुश, सलमान, प्रीति, दीपा और नैना नामक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से अपहृत बच्चा, तीन मोबाइल फोन और 1350 रुपये बरामद किए गए. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने 14 अक्टूबर की रात फुटपाथ से बच्चे को चुराया था और नैना नामक महिला के जरिए उसे रुड़की के एक अस्पताल में कार्यरत सोनू नाम के युवक को बेचने की योजना बनाई थी.
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि आरोपियों का मकसद बच्चों का अपहरण कर उन्हें बेचने का था. उन्होंने बताया कि यह गिरोह हरिद्वार और सहारनपुर क्षेत्र में सक्रिय था और बच्चों की तस्करी का संगठित नेटवर्क चलाता था. पुलिस ने पूरे गैंग को पकड़कर मानवता की बड़ी मिसाल पेश की है. दीपावली के मौके पर अपने लापता बच्चे को वापस पाकर परिवार की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. एसएसपी ने मामले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सर्विलांस टीम को 5000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.