रामपुर: SP के पूर्व जिलाध्यक्ष भू-माफिया घोषित, कब्जा मुक्त कराई दो करोड़ रुपये की जमीन

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में ‘फुल फॉर्म’ में दिखाई दे रही है. भू-माफियाओं और अपराधियों पर तेजी के साथ बुल्डोजर की कार्रवाई लगातार जारी है. इन सबके बीच रामपुर जिला प्रशासन की ओर से समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्जवल दीदार सिंह उर्फ साबी को भू-माफिया घोषित किया गया है. वहीं, साबी द्वारा कई साल पहले कुछ जमीनों पर कथित रूप से अवैध कब्जा किया गया था. अब इस मामले में प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर पूर्व जिलाध्यक्ष के कब्जे को बुल्डोजर चलाकर हटवा दिया है.

बता दें कि रामपुर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर आरोप लगे कि उन्होंने अपने मंत्री रहने के दौरान कई किसानों की और सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया. मामला शासन के संज्ञान में आया और उन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. इसी दौरान उनको भू-माफिया भी घोषित किया गया. अब एक बार फिर सूबे में मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ की वापसी हो चुकी है. फिर से भू-माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ बुल्डोजर की कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है.

योगी 2.0 में रामपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्जवल दीदार सिंह उर्फ साबी पर प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर जबरदस्त कार्रवाई की है. आरोप है कि उन्होंने अपने रसूख के चलते कुछ पट्टा धारक किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा जमा रखा था, जिसे बुल्डोजर चलाकर हटा लिया गया है. ऐसी खबर है कि पूर्व जिलाध्यक्ष ने दो करोड़ रुपए की कीमत की इस जमीन पर कब्जा जमा रखा था.

मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने कहा, “थाना बिलासपुर में उज्वल दीदार उर्फ साबी चिह्नित माफिया है. साबी ने करीब 5 एकड़ जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा था. जमीन की मार्केट वैल्यू करीब 2 करोड़ रुपये होगी. यह 5 एकड़ जमीन इस माफिया से मुक्त कराई गई है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह से माफियाओं की कमर तोड़ने का प्रयास रामपुर पुलिस कर रही है. इससे आम लोगों में भयमुक्त वातावरण होने का मैसेज जाएगा.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रामपुर: पत्नी को प्रेमी के यहां छोड़ आया पति, दहेज लौटाने से किया इनकार, जानें अनोखी कहानी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT