महिला पुलिस कर्मियों ने सजाया थाना, SHO ने खिलाया खाना, रामपुर पुलिस की दिवाली यूं मनी
रामपुर के थाना टांडा में वर्दीधारियों में भी दिवाली की धूम देखी गई. दीपावली के अवसर पर महिला पुलिसकर्मियों ने थाने में रंगोली बनाई. खूबसूरत…
ADVERTISEMENT


रामपुर के थाना टांडा में वर्दीधारियों में भी दिवाली की धूम देखी गई. दीपावली के अवसर पर महिला पुलिसकर्मियों ने थाने में रंगोली बनाई.

खूबसूरत रंगोली के अलावा उन्होंने थाने को दीपक और फूलों से भी सजाया. पूरा थाना रोशनी से जगमग हो गया.

यह भी पढ़ें...
थाने के एसएचओ ने महिला पुलिस कर्मियों के लिए रात्रि भोज का आयोजन भी कराया.

प्रशिक्षण लेने आई महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि इस बार दिवाली उन्हें बेहद खास लगी.












