रामपुर उपचुनाव: ‘आजम का किला’ ढहाने के लिए पसमांदा मुसलमानों पर भाजपा की निगाह
Rampur Byelection: अपने राजनीतिक जीवन के कठिन दौर से गुजर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां का आखिरी किला ढहाने के लिए…
ADVERTISEMENT

Rampur Byelection: अपने राजनीतिक जीवन के कठिन दौर से गुजर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां का आखिरी किला ढहाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके सबसे मजबूत वोट बैंक यानी पसमांदा मुस्लिम मतदाताओं में सेंध लगाने की भरसक कोशिश कर रही है. सत्तारूढ़ भाजपा पसमांदा मुसलमानों को सरकारी योजनाओं का लाभार्थी वर्ग मानकर राज्य में जगह-जगह सम्मेलन कर रही है. इसे भाजपा की व्यापक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है जिसका केंद्र इस वक्त रामपुर विधानसभा क्षेत्र बन चुका है. भड़काऊ भाषण देने के मामले में आजम खां को तीन साल की सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त किए जाने के चलते इस सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है. इसके तहत आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा.









