प्रयागराज में लगने लगे भारत माता की जय के नारे, छात्रों के आंदोलन से सीधे देखिए जब पुलिस ने लगाई बैरिकेटिंग तो क्या हुआ
प्रयागराज में UPPSC परीक्षार्थियों का 'वन डे-वन शिफ्ट' और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन. पुलिस कार्रवाई के बावजूद छात्र डटे रहे.
ADVERTISEMENT

Prayagraj News
Prayagraj News: प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर आरो-एआरओ और पीसीएस परीक्षाओं के सैकड़ों प्रतियोगी छात्रों का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. उनकी प्रमुख मांग है कि आयोग 'वन डे-वन शिफ्ट' में परीक्षा आयोजित करे और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को तुरंत समाप्त किया जाए. इस बीच, इस मामले में लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. बता दें कि विरोध कर रहे छात्रों को गुरुवार को पुलिस ने जबरन हटाने की कोशिश की, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प के दौरान छात्रों को वहां से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं, पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग करने के बावजूद, छात्र धरनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.









