प्रयागराज: सूरज के चारों ओर रिंग देख चौंक गए लोग, आसमान में दिखा ऐसा नजारा
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज सोशल मीडिया पर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. दरअसल, इस बार संगम नगरी प्रयागराज के…
ADVERTISEMENT
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज सोशल मीडिया पर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. दरअसल, इस बार संगम नगरी प्रयागराज के आसमान में एक आश्चर्यचकित कर देने वाला नजारा दिखा है. यहां अपनी पूरी चमक बिखेर रहे सूर्य के चारो तरफ एक गोला नजर आ रहा है. लोगों ने ऐसा देखा तो नजारा कैमरे में कैद भी कर लिया. इसे देखने के बाद लोगों के मन में कौतूहल देखा जा रहा है.
संगम नगरी प्रयागराज में दिखा सूर्य का अनोखा नज़ारा।
सूरज के चारों तरफ बनी गोलाकार आकृति लोगों के लिए बना कौतूहल का विषय।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस घटना को 'Sun Halo' कहते हैं। यह एक साधारण वायुमंडलीय घटना है। वैज्ञानिकों के मुताबिक जब सूरज धरती से 22 डिग्री के कोण पर होता… pic.twitter.com/8BAIPMxAU8
— UP Tak (@UPTakOfficial) April 28, 2023
बता दें कि शुक्रवार को प्रयागराज में आसमान में सूरज के चारों तरफ अचानक इंद्रधनुषी गोला दिखाई दिया. लोगों के लिए सूरज के चारों ओर इंद्रधनुषी गोला कौतूहल का विषय बन गया. तमाम लोग इस खगोलीय घटना को अपने कैमरे में कैद करने लगे. ज्यादातर लोग बारिश के मौसम में इंद्रधनुष देखते आए हैं,लेकिन इस खगोलीय घटना को लोगों ने पहली बार देखा है. हालांकि खगोल विज्ञानियों के मुताबिक इसे वॉटर हॉलो या हलो कहा जाता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
खगोलीय घटना है ये
जानकारी के मुताबिक इस तरह का गोल इंद्रधनुष तब बनता है, जब सूरज के आसपास बादल होते हैं. इसमें बर्फ की बूंदे भी होती हैं, जिनसे रिफ्लेक्ट होकर किरणें जमीन पर आती हैं, इसलिए लोगों को नग्न आंखों से यह खगोलीय घटना दिखाई देती है. फिलहाल लोगों ने आसमान में नज़ारा पहली बार देखा तो लोग इसे देखकर हैरान हो गए.
ADVERTISEMENT