प्रयागराज: सूरज के चारों ओर रिंग देख चौंक गए लोग, आसमान में दिखा ऐसा नजारा

पंकज श्रीवास्तव

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज सोशल मीडिया पर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. दरअसल, इस बार संगम नगरी प्रयागराज के…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज सोशल मीडिया पर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. दरअसल, इस बार संगम नगरी प्रयागराज के आसमान में एक आश्चर्यचकित कर देने वाला नजारा दिखा है. यहां अपनी पूरी चमक बिखेर रहे सूर्य के चारो तरफ एक गोला नजर आ रहा है. लोगों ने ऐसा देखा तो नजारा कैमरे में कैद भी कर लिया. इसे देखने के बाद लोगों के मन में कौतूहल देखा जा रहा है.

बता दें कि शुक्रवार को प्रयागराज में आसमान में सूरज के चारों तरफ अचानक इंद्रधनुषी गोला दिखाई दिया. लोगों के लिए सूरज के चारों ओर इंद्रधनुषी गोला कौतूहल का विषय बन गया. तमाम लोग इस खगोलीय घटना को अपने कैमरे में कैद करने लगे. ज्यादातर लोग बारिश के मौसम में इंद्रधनुष देखते आए हैं,लेकिन इस खगोलीय घटना को लोगों ने पहली बार देखा है. हालांकि खगोल विज्ञानियों के मुताबिक इसे वॉटर हॉलो या हलो कहा जाता है.

यह भी पढ़ें...

 खगोलीय घटना है ये

जानकारी के मुताबिक इस तरह का गोल इंद्रधनुष तब बनता है, जब सूरज के आसपास बादल होते हैं. इसमें बर्फ की बूंदे भी होती हैं, जिनसे रिफ्लेक्ट होकर किरणें जमीन पर आती हैं, इसलिए लोगों को नग्न आंखों से यह खगोलीय घटना दिखाई देती है. फिलहाल लोगों ने आसमान में नज़ारा पहली बार देखा तो लोग इसे देखकर हैरान हो गए.

    follow whatsapp