लेटेस्ट न्यूज़

माघ मेला में 3 करोड़ की पोर्शे से घूमने वाले ये सतुआ बाबा कौन है, जानिए इनकी असल कहानी

सुषमा पांडेय

Who is Satua Baba: संतोष तिवारी से सतुआ बाबा बनने की कहानी काफी पुरानी है. दरअसल विष्णु स्वामी संप्रदाय की पीठ के मुखिया को सतुआ बाबा कहा जाता है. इस परंपरा की शुरुआत 18वीं शताब्दी में महंत रणछोड़ दास जी ने काशी के मणिकर्णिका घाट पर की थी. संतोष दास इस संप्रदाय के 97वें आचार्य हैं.

ADVERTISEMENT

who is satua baba
who is satua baba
social share

Who is Satua Baba: संगम की रेती पर चल रहे माघ मेले में इस बार सिर्फ साधना और तपस्या ही नहीं बल्कि काला चश्मा और करोड़ों की गाड़िों में घूमने वाले एक बाबा भी चर्चा में बने हैं जिनका नाम है सतुआ बाबा. सोशल मीडिया पर इन दिनों सतुआ बाबा उर्फ संतोष दास की तस्वीरें और वीडियो जबरदस्त बवाल मचा रहे हैं. कभी 3 करोड़ की पोर्शे कार का पूजन तो कभी प्राइवेट जेट में सफर बाबा का ठाठ-बाट देखकर हर कोई हैरान है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या एक संन्यासी का जीवन ऐसा होना चाहिए? लेकिन बाबा का जवाब और भी कड़क है. उन्होंने साफ कह दिया है कि 'सनातन की रफ्तार रोकने वालों को इन गाड़ियों की रफ्तार से कुचल दिया जाएगा.'

यह भी पढ़ें...