लेटेस्ट न्यूज़

नकली दांत से खतरे में पड़ गई जान... प्रयागराज की इस महिला के साथ जो हुआ उसे जान उड़ जाएंगे होश

आनंद राज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 60 साल की महिला के लिए उसका नकली दांत जान को जोखिम बन गया. बता दें कि महिला के खाना खाने के दौरान उसका नकली दांत फूड पाइप में फंस गया.

ADVERTISEMENT

Prayagraj News
Prayagraj News
social share
google news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 60 साल की महिला के लिए उसका नकली दांत जान को जोखिम बन गया. बता दें कि महिला के खाना खाने के दौरान उसका नकली दांत फूड पाइप में फंस गया. ऐसे में उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. महिला को तेज दर्द और उल्टी जैसे लक्षण आते ही परिवार वाले घबरा गए. फिर महिला को आनन-फानन में नजदीकी  हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. फिलहाल महिला की हालत स्थिर है. 

महिला की तकलीफ को देखकर उसके परिजनों ने उसे नारायण स्वरुप हॉस्पिटल में एडमिट कराया. यहां जांच में सामने आया कि नकली दांत गले की नली में गहराई तक अटक गया है. अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो सांस की नली बंद हो सकती थी और मरीज की जान चली जाती. हॉस्पिटल की विशेषज्ञ डॉ. राजीव सिंह के साथ-साथ सीनियर डॉक्टर्स ने मिलकर महिला की खाने की नली से दांत को बाहर निकाला. करीब 1 घंटे चली इस जटिल प्रक्रिया के बाद मरीज की जान बच गई और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.

क्यों खतरनाक होते हैं नकली दांत?

अगर नकली दांत या कोई दंत उपकरण ढीला हो जाए तो वह खाने की नली या सांस की नली में फंस सकता है.ऐसी स्थिति में दम घुटने और अचानक मौत तक का खतरा होता है. अगर नकली दांत पेट तक पहुंच जाए तो वह आंतों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है.

यह भी पढ़ें...

डॉक्टर ने क्या बताया

डॉ. राजीव सिंह ने बताया 'मरीज की हालत बहुत नाजुक थी. अगर कुछ देर और हो जाती तो सांस की नली बंद हो सकती थी. हमारी टीम ने सावधानीपूर्वक एंडोस्कोपी द्वारा नकली दांत बाहर निकाला. मरीज अब खतरे से बाहर है और सामान्य भोजन कर रही हैं.' डॉ. राजीव सिंह ने लोगों को चेतावनी दी नकली दांत लगाने के बाद नियमित फिटिंग की जांच कराएं. अगर दांत ढीले पड़ जाएं तो तुरंत दंत चिकित्सक को दिखाएं. ऐसी आपात स्थिति में झाड़-फूंक या घरेलू उपायों में समय न गवाएं, तुरंत बड़े हॉस्पिटल पहुंचें.

ये भी पढ़ें: 3 लाख रुपये जमा कर मेरठ में खरीदें 2 BHK फ्लैट, देर होने से पहले देखें MDA का ये शानदार ऑफर

    follow whatsapp