लेटेस्ट न्यूज़

प्रयागराज के स्कूल में 15 साल के शिवम यादव की मौत... स्पोर्ट्स डे वाले दिन क्या हुआ था? 2 कहानियां सामने आईं

पंकज श्रीवास्तव

Prayagraj Crime News: प्रयागराज के इंडियन पब्लिक स्कूल में 15 साल के शिवम यादव नामक छात्र की मौत रहस्मयी तरीके से हुई है. शिवम की मौत के पीछे की 2 कहानियां सामने आई हैं. पुलिस जांच में जुट गई है.

ADVERTISEMENT

शिवम यादव
शिवम यादव
social share
google news

Prayagraj Crime News: कौशांबी की सरला देवी प्रयागराज में रहकर अपनी बेटी प्रिया और बेटे शिवम यादव (15) की पढ़ाई करवा रही थीं. शिवम इंडियन पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहा था. गुरुवार को स्कूल में स्पोर्ट्स डे था. सरला देवी को उनके पड़ोसी ने बताया कि शिवम की स्कूल में तबीयत बिगड़ गई है. आनन-फानन में सरला देवी स्कूल पहूंचीं. यहां जो खबर मिली उसे सुन सरला देवी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. शिवम की मौत हो चुकी थी. परिवार के इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की तस्वीर साफ हो पाएगी.

परिजनों का ये है आरोप

शिवम की मां सरला देवी और परिवार का कहना है कि उनके इकलौते बेटे को स्कूल में मारा-पीटा गया. परिजनों का आरोप है कि मौत से पहले उसका मनोबल तोड़ा गया था और उसकी जान लेने की साजिश हुई. घटना के बाद स्कूल ने परिजनों को न बताकर पहले प्राइवेट अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया. दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया.

मौत को लेकर एक दावा ये भी है

वहीं, एक दावा यह भी किया जा रहा है कि स्पोर्ट डे के दौरान किसी ने शिवम को जनरेटर बंद करने के लिए कहा था और करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हुई. 

यह भी पढ़ें...

विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने ये कहा

इस मामले में योगी सरकार के पूर्व मंत्री व शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार ने बच्चे की मौत का संज्ञान लिया है. बच्चे की मौत की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर किसी की लापरवाही पाई गई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

परिजनों ने इस मामले में जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि उन्हें न्याय मिलना चाहिए. जबकि स्कूल प्रबंधन कैमरे के सामने नहीं आ रहा है. फिलहाल स्कूल में दसवीं के छात्र 15 वर्षीय शिवम यादव की मौत रहस्य बनी हुई है. 

ये भी पढ़ें: शिवांगी और खुशबू दो दो लड़कियों से शादी करके मजे से जी रहा था राहुल, एक फोन कॉल ने खराब कर दिया खेल

    follow whatsapp