उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बुधवार को फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में एक दुकान की नींव भराई के दौरान बराबर स्थित दो मंजिला घर की इमारत गिर गई. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद है.
मलबे में घर के 4 से 5 लोगों के साथ नींव भराई का काम कर रहे लोगों की भी दबे होने की खबर है.
आपको बता दें कि हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है. पुलिस जेसीबी की मदद से दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है.
घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मौके पर एम्बुलेंस भी मौजूद है. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस राहत बचाव कार्य में जुट गई है.
इनपुट: कृष्ण