लेटेस्ट न्यूज़

आपके पापा को भेज रहे हैं मिनिमम 5000 का गिफ्ट... चालान काट पुलिस वाले ने बच्चे को जो बोला हो गया वायरल

नीरज श्रीवास्तव

UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग के बाइक चलाने पर टीआई ने उसके पापा को एक ऐसा गिफ्ट भेजा, जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है.

ADVERTISEMENT

Kannauj, Kannauj News, Kannauj Viral News. Kannauj Viral Video, UP Viral News, UP Viral Video, UP News
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाबालिग के बाइक चलाने पर पुलिसकर्मी ने उसके पापा को एक ऐसा गिफ्ट भेजा, जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है. जब टीआई ने नाबालिग से पूछा कि तुम बाइक चला रहे हो? तो उसने कहा कि पापा ने दी है. इसके बाद टीआई ने कहा कि पापा ने जो आपको गाड़ी दी है, उस पर हम आज आपके पापा को एक गिफ्ट भेज रहे हैं. ये गिफ्ट 5 हजार रुपए का है. अब पापा आपके दोबारा कभी बाइक नहीं देंगे. दरअसल पुलिसकर्मी ने बाइक का 5 हजार का चालान काट दिया. अब ये पूरा मामला चर्चाओं में आ गया है.

हुआ क्या था?

ये पूरा मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के गोल कुआं से सामने आया है. यहां टीआई अफाक खान सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला रहे थे. इसी बीच एक नाबालिग बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए आया. 

अफाक खान ने उसको रोक लिया और उससे पूछा कि उसकी उम्र क्या है? नाबलिग ने बताया कि वह सिर्फ 16 साल का है. इसपर अफाक खान ने कहा कि वह वह बाइक लेकर क्यों आया है?

यह भी पढ़ें...

नाबालिग ने जवाब देते हुए बताया कि उसके पापा ने उसे बाइक दी है और मार्केट जाने के लिए कहा है. ये सुनकर  टीआई अफाक खान ने कहा, पापा ने जो बाइक दी है, उस पर हम आज आपके पापा को एक गिफ्ट भेज रहे हैं. ये गिफ्ट 5 हजार रुपए का है. अब पापा आपके दोबारा कभी नहीं बाइक नहीं देंगे. 

माफी मांगने लगा नाबालिग

टीआई की ये बात सुनकर नाबालिग माफी मांगने लगा और कहने लगा कि उसके पापा उसे मारेंगे. बता दें कि अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस तरह से टीआई ने नाबालिग और उसके परिवार को संदेश दिया है, वह चर्चा का विषय बना हुआ है.

    follow whatsapp