लेटेस्ट न्यूज़

सांप की युवक से दुश्मनी क्या है? 40 दिनों में 7 बार काटा और सपने में धमकाया, रहस्यमय है मामला

यूपी तक

UP News: क्या कोई सांप किसी के पीछे इतना पड़ सकता है कि वह उसे 40 दिनों में 7 बार काट लें? दरअसल उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रहने वाले विकास द्विवेदी के साथ जो हो रहा है, वह वाकई चौंकाने वाला भी है और काफी रहस्यमयी भी है.

ADVERTISEMENT

Fatehpur News
Fatehpur News
social share

UP News: भारतीय किवदंतियां, माइथोलॉजी में नाग-नागिन के कई किस्से दर्ज हैं. नाग-नागिन के बदले की भी कई कहानियां चर्चित हैं. सर्प यानी सांप से हमेशा से ही भारतीय संस्कृति का संबंध रहा है.आज भी सांप के कई किस्से आप गांवों में जाकर सुन सकते हैं. मगर विज्ञान के इस दौर में उन किस्से-कहानियों की असलियत पर सवाल खड़े होते हैं. मगर कभी-कभी कुछ ऐसे मामले भी सामने आ जाते हैं. जिसपर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. मगर वह सच होते हैं.

यह भी पढ़ें...