30 सालों तक जबरन भेड़ चरवाई…जैसलमेर से ऐसे लौटा 30 साल पहले गायब हुआ गाजियाबाद का राजू, मां ने यूं पहचाना
UP News: गाजियाबाद का राजू 30 साल पहले अचानक गायब हो गया. पुलिस और परिवार ने उसे खूब खोजा. मगर वह नहीं मिला. अब 30 साल बाद राजू अपने परिवार को खोजता हुआ अपने घर पहुंचा है. इन 30 सालों में राजू के साथ क्या-क्या हुआ और उसने क्या किया? वह काफी चौंकाने वाला है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: आज से 30 साल पहले गाजियाबाद में एक 12 साल का बच्चा स्कूल गया. मगर लौट कर वापस नहीं आया. परिवार और पुलिस ने भी उसे खोजा. मगर उसका कुछ पता नहीं चला. 30 सालों का लंबा समय निकल गया. मगर एक दिन अचानक वह वापस गाजियाबाद आ गया और अपने परिवार से मिला. आखिर 30 सालों तक वह कहां रहा और उसके साथ क्या हुआ? गाजियाबाद के राजू की ये सच्ची कहानी हैरान कर देने वाली है.









