34 दिनों में 6 बार काट चुका है सांप, शख्स का दावा- सपने में सर्प ने अब ये बोला, सहमा पूरा परिवार
फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले विकास द्विवेदी का कहना है कि अब तो जब सांप उसे काटने वाला होता है, तो उसे पहले से ही इसका आभास हो जाता है. हैरानी की बात ये भी है कि पिछले 6 बार जब भी सांप ने विकास को काटा है.
ADVERTISEMENT

UP News: नाग-नागिन और उनके बदले के आपने कई किस्से-कहानियां सुने होंगे. सांप को लेकर अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने एक परिवार को ही दहशत में डाल रखा है. यहां एक सांप और शख्स के बीच जो हो रहा है, वह किसी बड़े रहस्य से कम नहीं है. एक सर्प 24 साल के युवक के पीछे इतनी बुरी तरह से पड़ा है कि वह पिछले 34 दिनों में उसे 6 बार डस चुका है.









