फतेहपुर : इस शख्स के पीछे ही पड़ गया सांप…30 दिन में छठवीं बार डसा, फिर युवक ने बताई हैरान करने वाली कहानी
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक दिलचस्प मामला सामने आया, जहां एक युवक को एक महीने में 6 बार सांप ने डसा, लेकिन हर बार युवक इलाज के बाद बच गया.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : पुरानी फिल्मों और टीवी सीरियल में दिखाया जाता है कि सांप के जोड़े में से किसी एक को मार दें तो दूसरा कातिल को ढूंढकर बदला लेता है. खासकर नागिन और बदले वाली कहानी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई जाती है कि वो बदला लेने के लिए किसी के भी पीछे पड़ जाता है. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक दिलचस्प मामला सामने आया, जहां एक युवक को एक महीने में 6 बार सांप ने डसा, लेकिन हर बार युवक इलाज के बाद बच गया. इस घटना से डॉक्टर भी हैरान हैं. हालांकि इस घटना में किसी नाग-नागिन की कहानी शामिल नहीं है फिर भी लोगों के बीच इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं .
इस शख्स के पीछे ही पड़ गया सांप
बता दें कि ये पूरा मामला फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का है. यहां रहने वाले विकास दुबे (24) को एक से डेढ़ महीने के अंदर सांप ने पांच बार काट लिया, लेकिन हर बार वह इलाज के बाद ठीक हो गया. अभी भी उसका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. क्योंकि, पिछले दिनों ही सांप ने उसे डसा था. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए विकास दुबे ने बताया कि, दो जून की रात 9 बजे बिस्तर से उतरते हुए पहली बार सांप ने काटा था. जिसके बाद परिजन प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए. वहां दो दिन भर्ती रहा. इलाज के बाद ठीक होकर घर आ गया.'
एक महीने में 6 बार डसा
उन्होंने आगे बताया कि, 'जब पहली बार सांप ने काटा तो परिजनों को लगा कि यह सामान्य घटना है. मगर 10 जून की रात फिर से सांप ने काट लिया. आनन-फानन परिजन मुझे लेकर अस्पताल भागे. गनीमत रही कि इस बार भी इलाज के बाद ठीक हो गया. हालांकि, सांप को लेकर डर बैठ गया था और सावधानी बरतने लगा था. लेकिन इसके सात दिन बाद (17 जून) घर में ही सांप ने एक बार फिर से काट लिया, जिससे हालत बिगड़ने लगी और परिजन दहशत में आ गए. फिर उसी अस्पताल में इलाज हुआ और मैं ठीक हो गया.' हैरत की बात यह है कि चौथी बार सांप ने 7 दिन भी नहीं बीतने दिया. घटना के चौथे दिन ही सांप ने विकास को एक और बार डस लिया. जब परिजन इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर भी हैरान हो गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
चाचा और मौसी के घर भी पहुंचा सांप!
वही पांचवी बार सांप काटने के बाद युवक मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव में ही अपने चाचा संतोष दुबे के घर गया. वहीं 6 जुलाई जब युवक घर के अंदर सो रहा था तब सांप ने उसे छठे बार काट लिया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई और परिजनों ने आनन-फानन उसे उसी अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां उसका पहले भी इलाज हो चुका है. इलाज के बाद फिर से वह ठीक हो गया जिसे डॉक्टरों ने वापस घर भेज दिया है.
युवक का यह भी कहना है कि, 'उसे जब भी सांप ने काटा है तो शनिवार और रविवार का दिन था और सांप काटने से पहले ही उसे इस चीज का प्रत्येक बार आभास हो जाता है.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT