घरवालों को नींद की गोली खिलाती, प्रेमी के लिए बेगुनाह का कत्ल कराती मुरादाबाद की ये स्वाति वीडियो में बन गई एकदम मासूम!
स्वाति अपने प्रेमी मनोज से मिलने के लिए घर वालों को नींद की गोली देकर सुला देती थी. फिर मनोज को घर की छत पर बुलाकर मिलती थी. लेकिन जैसे ही इसकी भनक घर वालों को लगी उन्होंने रोक टोक शुरू कर दी. इससे परेशान होकर स्वाति ने क्राइम शो देखकर एक खौफनाक साजिश रची.
ADVERTISEMENT

Moradabad News: Swati
यूपी के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्वाति नाम की लड़की ने अपने प्रेमी मनोज के साथ मिलकर एक युवक योगेश की हत्या कर दी. स्वाति अपने प्रेमी मनोज से मिलने के लिए घर वालों को नींद की गोली देकर सुला देती थी. फिर मनोज को घर की छत पर बुलाकर मिलती थी. लेकिन जैसे ही इसकी भनक घर वालों को लगी उन्होंने रोक टोक शुरू कर दी. इससे परेशान होकर स्वाति ने क्राइम शो देखकर एक खौफनाक साजिश रची. इस साजिश में स्वाति और उसके प्रेमी ने मिलकर एक बेगुनाह युवक योगेश की हत्या कर दी. लेकिन जब वह पुलिस के सामने आई तब उसने सारा कसूर अपने प्रेमी के ऊपर डाल दिया और खुद को बेगुनाह बताने लगी.









