मां-पत्नी के सिर को ईंट से कूच मांस के टुकड़े खाने लगा सिकंदर गुप्ता! कुशीनगर की ये वारदात झुरझुरी पैदा कर देगी
Kushinagar Double Murder: कुशीनगर में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. शराबी पति सिकंदर गुप्ता ने पत्थर से कूचकर मां और पत्नी की हत्या की. क्या आरोपी 'नरभक्षी' प्रवृत्ति का था? जानें रूह कांपने वाली पूरी इनसाइड स्टोरी.
ADVERTISEMENT

Kushinagar Double Murder Case
Kushinagr Crime News: सिकंदर गुप्ता. यह पूरी खबर इसी नाम के इर्द गिर्द घूमेगी. अभी 2 या तीन महीने पहले ही सिकंदर मुंबई से कुशीनगर के अपने गांव परसा लौटा था. सिकंदर मुंबई में शटरिंग का काम करता था. 32 साल के सिकंदर की पत्नी का नाम प्रियंका और मां का नाम रूना देवी था. अब प्रियंका और रूना देवी दोनों ही इस दुनिया में नहीं हैं. दोनों की हत्या की जा चुकी है. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि रूना देवी के बेटे और प्रियंका के पति सिकंदर गुप्ता ने ही की है. सिकंदर ने इस विभत्स तरीके से दोनों की हत्या की है कि खबर लिखते समय हमारे हाथ कांपे थे. आखिर वारदात कैसे हुई और घटना के बाद क्या-क्या हुआ इसे जानने के लिए यूपी Tak ने कुशीनगर पुलिस से खास बातचीत की. आइए आपको इस दोहरे कत्ल की पूरी इनसाइड स्टोरी बताते हैं.









