2017 में लव मैरिज…थाईलैंड के रूम में मिला प्रियंका शर्मा का शव तो पति डॉ आशीष श्रीवास्तव को लेकर ये पता चला

आशीष श्रीवास्तव

UP News: लखनऊ डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव की पत्नी प्रियंका शर्मा के साथ आखिरकार थाईलैंड के होटल में क्या हुआ? ये सवाल बना हुआ है. जिस तरह से प्रियंका की मौत थाईलैंड के होटल में हुई है, उसको लेकर प्रियंका के माता-पिता सवाल खड़े कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

lucknow, lucknow News, Priyanka Sharma death, Priyanka Sharma Thailand, Priyanka Sharma Family Demands Justice, Lucknow police, dr Ashish Shrivastava, ashish and Priyanka, lucknow to thailand, थाईलैंड, लखनऊ, प्रियंका शर्मा
lucknow, lucknow News, Priyanka Sharma death, Priyanka Sharma Thailand, Priyanka Sharma Family Demands Justice, Lucknow police, dr Ashish Shrivastava, ashish and Priyanka, lucknow to thailand, थाईलैंड, लखनऊ, प्रियंका शर्मा
social share
google news

UP News: लखनऊ डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव की पत्नी प्रियंका शर्मा के साथ आखिरकार थाईलैंड के होटल में क्या हुआ? ये सवाल बना हुआ है. जिस तरह से प्रियंका की मौत थाईलैंड के होटल में हुई है, उसको लेकर प्रियंका के माता-पिता सवाल खड़े कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी प्रियंका को उसके पति डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने ही मारा है. 

बता दें कि पिछले दिनों डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव अपनी पत्नी प्रियंका और बच्चे के साथ थाईलैंड के पटाया घूमने गए थे. यहां उसका शव होटल में पड़ा मिला था. बता दें कि  प्रियंका का शव मंगलवार रात लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा. यहां पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने बेटी के शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की है. परिवार का कहना है कि बेटी की हत्या की गई है और इसके पीछ पत्नी आशीष का ही हाथ है.

थाईलैंड में सामने आई मौत की ये वजह

प्रियंका के परिजनों का कहना है कि थाईलैंड के डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियोपलमोनरी फेल होना बताया था. मगर उन्हें इस रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है. वे लखनऊ पुलिस से मामले की पड़ताल करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

प्रियंका की मौत के मामले में पीजीआई थाने की पुलिस ने डॉ. आशीष के खिलाफ हत्या का केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले के कानूनी पहलू को भी देख रही है और शव का फिर पोस्टमॉर्टम भी करवा सकती है.

2017 में की थी लव मैरिज

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रियंका शर्मा और आशीष श्रीवास्तव, दोनों वृंदावन के रहने वाले थे. दोनों ने साल 2017 में लव मैरिज की थी. प्रियंका पटना एम्स में काम करती थी. शादी के बाद प्रियंका के पति आशीष का ट्रासफर उरई मेडिकल कॉलेज में हो गया.

बेटी की मौत पर प्रियंका के पिता का कहना है कि बेटी की शादी के बाद से ही उसका पति आशीष उसे परेशान करता था. आशीष उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करता था. प्रियंका के पिता का तो ये भी आरोप है कि डॉ आशीष का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा था. प्रियंका के परिवार का ये भी कहना है कि प्रियंका ने पति आशीष के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. फिलहाल पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार कर रहा है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

    follow whatsapp