IAS Divya Mittal viral video: कलक्टर दिव्या मित्तल के रौद्र रूप के चपेट में आए लेखपाल सुभाष गौंड, बुरे फंसे अब

राम प्रताप सिंह

दिव्या मित्तल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह काननूगो और लेखपाल को फटकार लगाते हुए नजर आ रही हैं. अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Divya Mittal in Action Mode
Divya Mittal in Action Mode
social share
google news

उत्तर प्रदेश के देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल चर्चा में हैं. दिव्या मित्तल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह काननूगो और लेखपाल को फटकार लगाते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने गुस्से में दोनों अधिकारियों को निलंबन और जेल भेजने तक की चेतावनी दे डाली. अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. बता दें कि डीएम दिव्या मित्तल के निर्देश पर SDM ने  लेखपाल सुभाष गौंड को निलम्बित कर दिया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि सलेमपुर तहसील के भीमपुर गांव में ग्राम प्रधान धनंजय यादव ने 15 जून को तहसील में एक प्रार्थना पत्र देकर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे और सड़क सीमांकन की शिकायत दर्ज की थी. हालांकि इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में जब 5 जुलाई को गांव में समाधान दिवस आयोजित हुआ तो ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत डीएम दिव्या मित्तल से कर दी. शिकायत होते ही वहां मौजूद लेखपाल 6 जुलाई यानी आज की तारीख देने लगे. यह देख डीएम दिव्या मित्तल भड़क उठीं और उन्होंने अधिकारियों को सबके सामने डांटना शुरू कर दिया. 

'भेज दूंगी जेल'

उन्होंने तीखे लहजे में कहा, 'तमाशा बना के रखा है... एसडीएम आप पूरे मैटर की जांच करें और रिपोर्ट दें. कल का डेट तुमने अभी लगाया है तो कल जाकर सारी पैमाइश करके बताओगे... दोबारा इस तरह की हरकत मत करिएगा, मेरे सामने बता रहे हैं... सच्ची में जेल भेज दूंगी आप लोगों को. बता दें कि दिव्या मित्तल ने SDM और तहसीलदार को सख्त हिदायत दी कि वे इस मामले की गहन जांच करें और दो दिन के अंदर पूरी रिपोर्ट दें. दिव्या मित्तल के इस तेज तर्रार अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

लेखपाल को कर दिया गया निलंबित

इस पूरे मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. SDM ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, दिव्या मित्तल के निर्देश के बाद लेखपाल को निलंबित किया गया है. फिलहाल दिव्या मित्तल के इस तेज-तर्रार अंदाज और तुरंत एक्शन लेने पर उनकी खूब तारीफ हो रही है.

ये भी पढ़ें: प्रियंका की शादी के बाद भी पति की गैरमौजूदगी में उससे मिलने आता था पुराना आशिक अब्दुल फिर गाजियाबाद में हुआ कांड

    follow whatsapp