मिशन 'मनोरमा' में जुटीं DM नेहा शर्मा, गोंडा की ऐतिहासिक नदी को बचाने के लिए संभाली कमान, उठाए जा रहे ये कदम
गोंडा जिले में मनोरमा नदी के पुनर्जीवन की पहल शुरू की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशों में नदी की सफाई, गाद हटाने और वृक्षारोपण के साथ इसे फिर से जीवनदान देने का कार्य किया जा रहा है. यह कदम क्षेत्र की सांस्कृतिक और पर्यावरणीय समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है.
ADVERTISEMENT

UP News: संत रहीमदास के प्रसिद्ध दोहे 'रहिमन चुप हो बैठिए, देखि दिनन के फेर, जब निकन दिन आइ हैं, तो बनत न लगिहैं देर' की तर्ज पर अब अयोध्या से सटे गोंडा जिले में 115 किलोमीटर लंबी पवित्र पौराणिक मनोरमा नदी का उद्धार होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक तरफ विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की प्राचीन सांस्कृतिक पहचान और प्राकृतिक धरोहरों को पुनर्जीवित करने के लिए भी संकल्पित होकर काम कर रही है. गोंडा जिला इसी संकल्प का एक बड़ा नमूना बनने जा रहा है. यहां मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने मनोरमा नदी के पुनर्जीवन की एक ऐतिहासिक और जनभागीदारी आधारित पहल शुरू की है.









