आम्रपाली संग अफेयर को लेकर चर्चा में रहने वाले खेसारी लाल यादव की कौन हैं असली वाइफ?
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव का नाम एक्ट्रेस आम्रपाली के साथ जोड़ा जाता है. मगर क्या आप जानते हैं कि दिनेश लाल यादव पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं.
ADVERTISEMENT

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्कर चर्चा में रहते हैं. एक्टर का नाम भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली के साथ जोड़ा जाता है. वहीं दोनों को अक्सर खास मौंको पर भी एक साथ देखा जाता है. वहीं जब दोनों एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आते हैं तो भोजपुरी के फैंस की उत्सुकता दोगुनी हो जाती है. मगर क्या आप जानते हैं कि दिनेश लाल यादव पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि दिनेश लाल यादव की पत्नी कौन हैं?
कौन हैं निरहुआ की वाइफ?
यूपी के गाजीपुर के रहने वाले दिनेश लाल यादव शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम मंशा देवी है. निरहुआ अपनी पत्नी मंशा देवी को लाइफलाइट से दूर ही रखते हैं. यही वजह से है कि वह सोशल मीडिया पर भी अपनी पत्नी संग तस्वीरें शेयर नहीं करते हैं. बता दें कि साल 2000 में दोनों की शादी हुई थी, जो कि एक अरेंज मैरेज थी. इस शादी से इनके 3 बच्चे आदित्य, अमित और अदिति हैं.
बता दें कि निरहुआ से जब आम्रपाली संग उनके अफेयर को लेकर सवाल किया गया को उन्होंने एक मजेदार सा जवाब दिया था. निरहुआ ने कहा कि 'जो हमारे दर्शक हैं वही चक्कर बना लेते हैं. पहले पाखी हेगड़े के साथ काम करता था. तब लोग उनके साथ मेरा नाम जोड़ते थे.यहां तक कि लोग उन्हें भौजी कहते थे. वहीं अब आम्रपाली के साथ फिल्में कर रहा हूं तो वही बात दोहराई जा रही है. इस दौरान निरहुआ ने ये भी किया कि मैं शादीशुदा हूं, दो बच्चे हैं मेरे, उसे ही सच मानो, बाकी सब हमारे काम का हिस्सा है. आम्रपाली जी की मैं बहुत इज्जत करता हूं. वो बहुत अच्छी कलाकार हैं और अच्छी दोस्त हैं बस.’